Thursday, May 16, 2013

यादों की बोतल



मैं बेफिक्र कहता हूँ
जी हाँ मैं नशा करता हूँ
यादों की बोतल
हमने साथ खरीदी थी
एक तेरी और एक मेरी
मैं उसे रोज़ खोलता हूँ
और तू कभी कभार
अब मुझे याद आ रहा है
तेरा वोह कहना
नशा करना बुरी बात है